Yuzvendra Chaha engaged with Dhanashree Verma. The leg-spinner shared a picture from the Roka ceremony on his official Twitter. Dhanashree is choreographer and YouTuber. She owns the Dhanashree Verma Company and has over six lakh followers on Instagram and above 15 lakh subscribers on YouTube.
कोरोना वायरस के बीच पिछले काफी महीनों से खेल जगत पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ था। इस दौरान आम आदमी समेत कई खिलाड़ियों को लॉकडाउन में समय बिताना पड़ा था, जिसके चलते ये खिलाड़ी मैदान से लगभग 4-5 महीने दूर रहे हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. हालांकि यूएई में होने वाले आईपीएल के जरिये न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी करने का मौका मिला है।
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #ChahalLoveStory